देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव में शनिवार को आपसी विवाद में मारपीट होने से महिला घायल हो गई । घायल ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद थाना में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। प्राथमिकी में रेखा देवी ने बताया है कि दिनांक 11 दिसंबर को सुबह करीब 10.30 बजे भाभी नीलम देवी के घर के सामने बैठी थी। इसी दौरान सागर तुरी, सुभाष तुरी, राधिका देवी, पूजा देवी ने गाली-गलौज करते हुए आए और ईंट-पत्थर चलाकर हमला किया। इस दौरान सागर तुरी ने रेखा कुमारी के सिर पर ईंट से वार किया, जिससे महिला घायल हो गई। हल्ला सुनकर महिला के पिता मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद गांव के लोगों ने झगड़ा शांत कराया। महिला को चोट के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। शिकायत में यह भी बताया गया कि 19...