साहिबगंज, जनवरी 30 -- साहिबगंज। जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बरतल्ला गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। बीच बचाव करने गई महिला घायल हो गई। उसका इलाज सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक केशव कृष्णा ने किया। घायल महिला जी हांसदा ने बताया कि गोतिया में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। मैं अपने पति को बचाने गई तो कुछ लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे। फिर मेरा गला दबाने लगे। किसी तरह मैं अपनी जान बचा कर थाना में शिकायत की। उधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...