अनूपशहर, अक्टूबर 12 -- यूपी के बुलंदशहर में एक युवक को शादीशुदा महिला से अवैध संबंध था। महिला के पति को इसकी जानकारी नहीं थी। अक्सर ही दोनों चोरी छिपे मिला करते थे। एक दिन प्रेमी पत्नी के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में था तो पति कमरे में घुस गया और बीवी के सामने ही बहन-बहनोई संग मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने अवैध संबंधों में युवक की हत्या का खुलास करते हुए महिला और उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया है कि 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली कि गांव भोपतपुर नंगला थाना अनूपशहर में खेत के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसकी शिनाख्त डेविड पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव नंगला भोपतपुर की रूप में की गई। पुलिस...