पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पूरनपुर संवाददाता। बुर्का पहने एक महिला के साथ आभूषण खरीदने पहुंचे अज्ञात व्यक्ति ने सर्राफा व्यापारी के दुकान से सोने की चेन चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज में देखने के बाद व्यापारी को चोरी की जानकारी लगी। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर के सीमेंट रोड पर एक सर्राफा व्यापारी की दुकान है। मंगलवार को दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति बुर्का पहने महिला के साथ सोने के आभूषण खरीदने पहुंचा। उसने सोने की चैन सहित कई आभूषण देखे। काफी देर तक महिला और अज्ञात व्यक्ति सौदेबाजी करते रहे। सर्राफा व्यापारी की नजर आभूषणों से हटते ही व्यक्ति ने सोने की एक चैन चोरी कर साथ आई महिला को थमा दी । महिला ने वह चैन छिपा ली। कुछ देर बाद दोनों बिना आभूषण खरीदे ही दुकान से चले गए। आभूषण रखते समय ...