हाजीपुर, अगस्त 19 -- हाजीपुर। सं.सू. चांदपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति और एक महिला को रस्सी से बांधा गया है। साथ ही युवक का सिर आधा मुंड दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है और आपत्तिजनक स्थिति में महिला और पुरुष पकड़े गए हैं। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक का सिर आधा मुंडवा दिया। रात करीब 2 बजे पुलिस को बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। महिला 5 बच्चों की मां है। जबकि पकड़ा गया युवक भी विवाहित है। महिला के ससुर ने घर में घुसकर चोरी करने एवं बहू के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि महिला का भी बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई क...