गिरडीह, जुलाई 19 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर पीड़ित महिला के लिखित आवेदन के आधार पुलिस ने देवरी थाना कांड संख्या 63/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने शुक्रवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि 15 जुलाई मंगलवार साढ़े सात बजे शाम में वह अपने घर में थी। सास व ससुर घर के पास स्थित गोशाला में काम कर रहे थे। इसी समय हरला गांव के विनोद साव उसके घर में आकर उसे अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। हो हल्ला करने के बाद जब तक उसके सास ससुर वहां पहुंचे तब तक आरोपी अपना मोबाइल छोड़कर वहां से भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...