शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- मदनापुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 2 अगस्त को दोपहर करीब दो बजे वह बाहर से घर लौटा तो देखा कि घर के गेट की कुंडी अंदर से बंद थी। शोर मचाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। अंदर झांककर देखा तो गांव का ही एक युवक उसकी मानसिक रूप से विक्षिप्त मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में लेटा हुआ था। शोर मचाने पर आरोपी कुंडी खोलकर भाग गया। जाते-जाते धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। पीड़ित के अनुसार, मामले की शिकायत ट्विटर हैंडल पर भी की गई है, जिसमें मदनापुर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने तहरीर ले ली है और जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...