हाजीपुर, नवम्बर 17 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने को लेकर बाकरपुर नीरपुरा गांव निवासी मो.नुरुल्लाह आलम पिता साजीम अंसारी ने राजापाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि बाकरपुर गांव निवासी मो.मुर्तुजा पिता जाल मोहम्मद, जाल मोहम्मद पिता मरहूम रहमान दोनों ने मेरी मां अंसरी खातून को पुराने घर पर राजमिस्त्री से अपने घर का काम करवाने के दौरान भद्दी भद्दी गाली दी और मारपीट पर उतारू हो गया जिसकी सूचना मुझे मां द्वारा दी गई जब मैं वहां गया और गाली गलौज करने से मना किया तो उन दोनों व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ मारपीट करने लगा व मुझ पर लाठी से वार कर मेरा पैर तोड़ दिया। जाल मोहम्मद मेरी मां को थप्पड़ मुक्का से मारपीट किया। आवेदन में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। थाने में स...