फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- पलवल,संवाददाता। घर में घुसकर महिला के कपड़े फाड़ने का मामला दर्ज हुआ है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मां-बेटा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार, शहर थाना क्षेत्र की निवासी एक 35 वर्षीय विवाहिता ने दी शिकायत में कहा है कि वह शाम के समय घर में खाना बना रही थी। उसी समय अचानक पडोस में रहने वाला हेमंत नाम का एक व्यक्ति उनके घर में घुस आया और उसे पीछे से पकड़ लिया। उसके विरोध करने पर आरोपी ने बदतमीजी करते हुए उसके कंधे से कपड़ा फाड़ दिया और उसे जमीन पर गिराकर गलत काम करने का प्रयास करने लगा। पीड़िता के जोर से चीखने-चिलाने पर उसकी पड़ोस में रहने वाली एक महिला उसके घर आई तो आरोपी ने उसके साथ भी बदतमीजी की। आरोप है ...