संभल, सितम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के विधौती फाजिलपुर गांव निवासी एक महिला ने गुरुवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया। महिला ने आरोप लगाया कि आठ सितंबर को खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। तभी गांव निवासी एक युवक पीछे से पहुंच गया और महिला से अश्लील बातें करने लगा। विरोध करने पर युवक ने धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। महिला ने तहरीर पर पुलिस की बदन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...