रुडकी, जुलाई 23 -- हरजौली जट गांव निवासी कुसुम ने तहरीर में बताया कि 22 जुलाई को शाम करीब 7:30 बजे वह अपने घर से किसी कार्य के लिए बाहर जा रही थी। रास्ते में एक आरोपी सुंदर ने उनके साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ की। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने भाई अमित के साथ मिलकर महिला के साथ अभद्रता कर पीड़िता के साथ मारपीट की। घटना के दौरान गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि सुंदर और अमित उनके साथ पहले से ही रंजिश रखते हैं। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...