शामली, नवम्बर 20 -- निराश्रित महिला के साथ छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसके पति की मृत्यु हो गई थी। घर पर वह दो बच्चों के साथ अकेली रहती है। आरोप है कि गांव जहानपुरा निवासी जावेद उस पर बुरी नजर रखता है तथा आए दिन मोबाइल फोन पर कॉल करके उसे परेशान करता है। 18 नवंबर की रात्रि में आरोपी जावेद उसके घर में घुस आया तथा बुरी नीयत से उसे कमरे में खींचकर ले जाने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए। उसके द्वारा शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...