गोंडा, अगस्त 19 -- बभनजोत। खोड़ारे थानाक्षेत्र की महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके जांच में जुटी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाक्षेत्र की एक पीडिता ने पुलिस को दिए तहरीर मे बताया कि 18 अगस्त रात करीब 8 बजे छत पर कपड़ा सूखने के लिए फैलाने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान अचानक आया पिन्टू पुत्र विश्राम राजभर निवासी केशव नगर ग्रंट ने बदनीयती से छेडछाड करने लगा। चीख-पुकार व विरोध करने पर आरोपी अपशब्द कहते हुए लात-घूसा, थप्पड़ व डण्डा से मारने लगा। इससे महिला के सिर व शरीर में चोटे आयी है जब तक लोग पहुंचते आरोपी जान माल की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस पीडिता के तहरीर के आधार पर छेड़खानी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी हुई है । थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया...