लातेहार, अगस्त 3 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेतर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बान टोली रूद गांव में एक घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट व घर ध्वस्त करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में जहरुद्दीन पंवरिया (कुदरत नगर बान टोली रूद) के आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सफीक पंवरिया व नेमकी पंवरिया, फुलवा पंवरिया तीनों भाई (पिता स्व. करामत पंवरिया) व मेराज पंवरिया पिता सफीक पंवरिया को अग्रेतर कार्रवाई के बाद मंडल कारा भेज दिया ,जबकि मामले में एक अज्ञात पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। बेतर ओपी प्रभारी किशोर मुंडा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों एवं आवेदनकर्ता के बीच पूर्व से मामला चल रहा है। इसी मामले में दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने को लेकर शुक्रवार की रात गिरफ्तार लोगों के द्वारा जहरुद्दीन पंवरिया के घर जाकर डराया,धमकाया जा रहा ...