रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- गदरपुर, संवाददाता। पिछले एक माह से महिला का पीछा कर छेड़खानी कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने गदरपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि आरोपी मोटरसाइकिल से उसका पीछा कर अश्लील इशारे करता था। कई बार उसने जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास भी किया। मामले की गंभीरता देखते हुए थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को भाखड़ा पुल के पास आरोपी मोहम्मद गुड्डू पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी सर्वारखेड़ा को मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया। तलाशी में आरोपी के पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...