हाजीपुर, जनवरी 23 -- पटेढ़ी बेलसर,संवाद सूत्र। बेलसर थाना क्षेत्र के परवारा गांव में एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने, जेवर छिनतई व बदसूलकी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने इसको लेकर बेलसर थाने में एक ही परिवार के 8 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। घटना दो दिन पहले की है। महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त कर थाने ले गयी। महिला ब्यूटी कुमारी ने लिखित शिकायत की गयी जिसमें कहा गया है कि ग्रामीण अरुण सिंह, पवन सिंह, चंदन सिंह तीनों भाई एवं उनके पुत्र मुरारी कुमार उर्फ उप्पू, रोहन कुमार, बबलू सिंह, मृदुला देवी व शकुंतला देवी सभी दरवाजा का ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुस गये। वे सभी लात-घुसे से मारकर घायल कर दिया तथा मर्द लोग मेरे साथ बदसूलकी करने लगे। महिलाओं ने मेरे गर्दन से सोने का चेन, बाली व मंगलसूत...