हापुड़, दिसम्बर 7 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नशे की हालत में एक व्यक्ति एक महिला के घर में घुस गया। आरोपी ने महिला के साथ छेड़खानी की। किसी तरह पीड़िता आरोपी को धक्का देकर घर से बाहर आ गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 5 दिंसबर की शाम को वह घर में अकेली थी। तभी मोहल्ले का ही बिल्लू नशे की हालत में उसके घर में घुस आया। आरोपी ने पीड़ित के साथ छेड़खानी कर उसका हाथ पकड़ कर अश्लील हरकते की तो आरोपी ने उसे धक्का देकर वह किसी तरह घर से बाहर आ गई। आरोपी करीब दस मिनट बाद घर से बार निकला, तब तक आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है...