सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ गाली-गलौजी और धमकी देने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवी नई बाजार निवासी आशा ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि उसके गांव के ही कमलेश, बजंती व पतलू अपशब्दों का प्रयोग करते रहते हैं। इसी बीच 30 नवंबर को मना करने पर मार-पीट पर आमादा हो गये। जब मेरी बड़ी लड़की आई तो उसको भी गाली देने लगे। विपक्षी से काफी परेशान करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...