बलिया, सितम्बर 19 -- बलिया, संवाददाता। महिला से अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं करने तथा पीड़िता को वापस घर भेजने के एक मामले में सुनवाई करते हुए प्रभारी अपर सीजेएम (प्रथम) सृष्टि त्रिपाठी की न्यायालय ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से नियत तिथि के अंदर रिपोर्ट तलब की है। अभियोजन के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव के पीड़िता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बताया कि 19 अगस्त 2025 की रात में आरोपी घर में घुस गया और अश्लील हरकत की। इसकी सूचना सुबह में पुलिस को दी लेकिन आरोपी को पकड़ने के बावजूद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी कार्रवाई नहीं करने पर न्यायालय की शरण ली। पीड़िता की तरफ से राहुल कुमार ने पैरवी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...