बागपत, जुलाई 27 -- थाना क्षेत्र के विनयपुर गांव में एक महिला से खेत पर काम करते समय मारपीट कर नकदी और जेवर लूट लिए गए। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विनयपुर गांव के उमेद अली की पत्नी सवाले ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने खेत पर काम कर रही थी, तभी गांव के ही पांच लोग लाठी डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर वहां आ पहुंचे और उसे घेरकर मारपीट शुरू कर दी। पीडिता ने बताया कि आरोपियों ने सिर पर चोट मारी जिससे वह घायल हो गई। बचाने आए बेटा और बेटी को भी घायल कर दिया। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसकी जेब से 2000 रुपये नगद और कानों के कुंडल भी छीन लिए। महिला किसी तरह अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने आशंका जताई है कि हमलावर अब भी उसकी और उसके परिवार की जान माल के ल...