उरुवा (प्रयागराज), जून 1 -- यूपी के मैनपुरी में भाजपा नेत्री के बेटे का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रयागराज में चर्चित सपा नेता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा है। हालांकि अब तक वीडियो को लेकर पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। उधर, मेजा निवासी सपा नेता ने अपनी ही पार्टी के एक विधायक पर साजिशन बदनाम करने का आरोप लगाया है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल वीडियो में सपा नेता अपने तीन-चार साथियों के साथ शराब पार्टी करते दिख रहे हैं। इसमें एक युवती हाथ में शराब की बोतल लिए हुए दिख रही है। इस युवती के साथ सपा नेता अश्लील हरकत कर रहे हैं। इधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी हर...