मधुबनी, अगस्त 5 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के बसीपट्टी टोला राघोपुर में एक 30 वर्षीय महिला के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। घटना 27 जुलाई को घटित हुई बतायी गई है। इस संबंध में पीड़िता ने भेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही श्याम लाल चौपाल सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी विलंब से दर्ज कराने का कारण पहले सामाजिक पंचायत होने की बात कही गई है। कहा गया है कि आरोपियों ने पंचायत नहीं माना। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...