शामली, अप्रैल 21 -- नगर के इदरीश बेग विहार कॉलोनी निवासी एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति फेरी का कार्य करता है तथा अधिकांश समय कस्बे से बाहर रहता है। महिला का आरोप है उसके मकान के सामने शावेज कुरैशी का मकान है, उक्त युवक अपने अन्य साथियों को बुलाकर उनके घर के बाहर चारपाई डालकर बैठ जाता है, तथा जैसे ही वह घर के बाहर नलके पर पानी भरने के लिए आती है तो उसे कभी पैसे दिखाकर अपने पास आने के लिए कहता है तो कभी अश्लील हकरतें करता है। अगर वह उसका विरोध करती है तो वह घर से बाहर जाते समय उसका पीछा कर उसके साथ अभद्रता करता है। रविवार को वह जब घर से बाहर आई तो शावेज ने जबरदस्ती उसका रास्ता रोक कर उसके साथ अभद्रता करना शुरू कर दी, उसके विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पीडिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की...