रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आवास विकास में बुज़ुर्ग महिला की साड़ी में घर के मंदिर में पूजा करते समय अचानक आग लग गई। सूचना पर रवाना हुई फायर बिग्रेड की गाड़ी रास्ते में खराब हो गई। मौके पर छोटी दमकल गाड़ी की मदद के लिए भेजी गई, लेकिन तब तक स्थानीय लोग आग बुझा चुके थे। शुक्रवार को होली चौक निवासी 65 वर्षीय सरोजनी घर में पूजा कर रही थीं। इसी समय उनकी साड़ी में किसी तरह आग लग गई। देखते ही देखते आग कमरे तक फैल गई। शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने बुज़ुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग से बड़ी गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में आवास विकास स्थित दशमेश मार्ग पर...