बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। महुआ टोला उर्दू प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर केआरपी सुरंजन कुमारी ने कहा कि आज महिला साक्षर होकर कई तरह का सरकारी लाभ उठा रही हैं। बैंक का संचालन करने के साथ ही अपने घर का हिसाब किताब व अपने पति के कारोबार में हाथ बंटा रही हैं। महिला के शिक्षित होने से उनका पूरा परिवार शिक्षित होता है। प्रधानाध्यापक आभा अनमोल ने कहा कि आज की बेटियां चिकित्सा, शिक्षा, रक्षा यहां तक की अंतरिक्षक में भी अपना अहम योगदान दे रही हैं। यह सब शिक्षा का ही कमाल है। बेटियों को पढ़ने लिखने का पूरा मौका मिलना चाहिए। मौके पर शिक्षा सेवक शाहिना कैश, बबीता कुमारी, उषा कुमारी, मोहम्मद मुअज्जम, आरजू खातून, तराना बेगम व अन्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...