देवरिया, अप्रैल 28 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर तहसील में तहसीलदार न्यायालय से कायमी खारिज होने पर शनिवार को आत्मदाह करने का प्रयास करने वाली महिला का रविवार को सुरौली थाने की पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। एसडीएम न्यायालय में पेश हुई महिला ने न्याय मिलने पर ही जमानत कराने की बात कहने लगी। जिसके बाद प्रशासन की परेशानी बढ़ गई। देर शाम तक एसडीएम व अन्य अधिकारी इसको लेकर माथापच्ची करते रहे। काफी मान मनौव्वल के बाद देर शाम महिला जमानत कराने के लिए तैयार हुई। पुलिस ने दूसरे पक्ष की भी एक महिला का चालान किया था। सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल ठकुरही की रहने वाली सरिता मिश्रा पत्नी रामबालक मिश्र का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति उनसे दो कट्ठा जमीन खरीदने के लिए तय किया। 11 लाख रुपये में 2023 में भूमि बेचने की बात ...