हजारीबाग, मई 15 -- बरही प्रतिनिधि। मंगलवार की रात केंदुआ तुर्कबाद बरकट्ठा की एक महिला का शव बरही अनुमंडलीय अस्पताल में छोड़कर ससुराल वाले भाग गए। महिला ससुराल के कुएं में डूब गई थी। महिला को कुएं से निकालकर ससुराल वाले इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाए थे। जब डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मृत्यु हो गई है तब सभी वहां से भाग गए। मृत महिला लक्ष्मी कुमारी के भाई रामबाबू शर्मा ग्राम लोचनपुर कोडरमा ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के पांच लाख रुपये नहीं देने पर उसकी बहन लक्ष्मी कुमारी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। कहा कि 2021 में उसकी बहन की शादी केंदुआ तुर्कबाद के रहने वाले उमेश कुमार शर्मा से हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था। उसकी बहन का तीन वर्ष का एक पुत्र भी है। मंगलवार की रात 9:30 ब...