हमीरपुर, नवम्बर 15 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कोतवाली के बसवारी मार्ग पर 13 नवंबर की सुबह मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त से सनसनी मच गई। भाई का आरोप है कि बहन की हत्या महोबा में तैनात दरोगा ने की है इसमें बहनोई भी शामिल है। भाई ने बताया कि बहन ने पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और मेंटीनेंस का केस दायर कर रखा था। विवेचना के दौरान बहन की दरोगा से नजदीकी बढ़ी। उसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ गए। भाई ने बताया कि पति और दरोगा दोनों ने मिलकर बहन की हत्या कर दी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव रवाना हो गए हैं। 13 नवंबर की सुबह मौदहा कोतवाली के बसवारी गांव में एक महिला का शव मिला था। तब से पुलिस इस घटना के खुलासे में जुटी हुई थी। महिला के शव की शिनाख्त होते ही इस हत्याकांड में कई सनसनीखेज खुलासे शुरू हो गए हैं। महिला महोबा जनपद के ...