फिरोजाबाद, अगस्त 18 -- जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र में रविवार शाम कृषक इंटर कॉलेज के निकट एटा रोड पर बनी खाई में एक महिला का शव मिला था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, ताकि शिनाख्त हो सके। लेकिन सोमवार को भी कोई सुराग नहीं मिल सका। महिला की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है। महिला पीले रंग की शर्ट और काले रंग का पेंट पहने हुए है। उसके हाथ पर टैटू भी बना हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी पारुल मिश्रा ने बताया कि कंबल में लिपटा महिला का शव मिला है। उसका मुंह और हाथ पैर फूल गए हैं। जिससे उसका चेहरा पहचाना नहीं जा रहा है। कपड़ों और टैटू से ही उसकी शिनाख्त हो सकती है। इसकी सूचना आसपास के थानों और डीसीआरबी को दे दी है...