गुड़गांव, मई 2 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। लिव इन पार्टनर की गला काटकर निर्मम हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कैब चालक को गुरुग्राम पुलिस ने छह दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस शुक्रवार आरोपी को लेकर दोबारा उत्तराखंड पहुंच गई है। गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने उत्तराखंड में खटीमा पुलिस की मदद से महिला के सिर की तलाश करने के लिए नहर पर पहुंच गई है। पूछताछ में आरोपी कैब चालक ने बताया कि शव के पास ही पार्टनर के सर को फैंका था,लेकिन अभी तक सर नहीं मिलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। आरोपी ने बताया कि गले को कट्टे में डालने के बाद मिट्टी और पत्थर भरकर फैंका था। बता दे कि सेक्टर-5 थाना पुलिस को एक महिला ने अपनी बहन के गुमशुदा होने की शिकायत दिसंबर 2024 दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने आ...