पलामू, जुलाई 2 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के सलैया गांव में सोमवार को एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका पाया गया। परिजन तथा ग्रामीण महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए औरंगा नदी के तट पर ले गए थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली। थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि अंतिम संस्कार रोकते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। एएसआई अमित उपाध्याय ने बताया कि सलैया गांव की 30 वर्षीया महिला सह तीन बच्चों की मां शीलवंती देवी का शव घर में ही फंदे से लटका मिला है। वह आनंद भुइयां की पत्नी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...