एटा, सितम्बर 23 -- महिला के शरीर पर चोट के निशान थे। महिला हाइवे तक कैसे पहुंची और महिला के चोट कैसे लगी है। यह सब पुलिस की जांच में सामने आएगा। फिलहाल मृतका का पति भी सामने नहीं आया है। कोतवाली देहात पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला फिरोजाबाद थाना एका के गांव फरीदा गोकुल निवासी आकांक्षा (22) पुत्री रामखिलाड़ी की शादी वर्ष 2019 में पंकज निवासी छितौनी कोतवाली देहात के साथ की थी। पंकज डीजे लगाने का काम करता था। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे भाई मोरध्वज ने आरोप लगाए थे कि आरोपी जीजा के महिला से सालों से अवैध संबंध थे और बहन को अपने पास नहीं रखना चाहते थे। अवैध संबंध के विरोध पर उनकी पिटाई करते थे। विवाद में बहन की हत्या करने के बाद शव को सड़क पर फेंका गया है। बताया जा रहा है कि दूसरे दिन भी पति सामने नहीं आया है। चर्चा है कि पूरे मामले में एसएसप...