नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अमित झानई दिल्ली। मध्य दिल्ली में कारोबार करने वाली महिला ने वर्ष 2017 में अपने सह-कारोबारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। उसके परिवार के सदस्यों पर भी धमकी देने का आरोप लगाया। जब मामला अदालत पहुंचा तो उसके बयानों में कई विरोधाभास पाए गए। इसके बाद अदालत ने आरोपी को बरी कर दिया। यह भी पता चला कि महिला ने शादी का झांसा देने की बात कही है, जबकि वह खुद पहले से विवाहित थी। मामले में पीड़िता ने अदालत को बताया कि वर्ष 2007 में उसकी मुलाकात दरियागंज स्थित एक कंपनी में आरोपी से हुई थी। उनके बीच में दोस्ती हो गई और बाद में शादी का झांसा देकर उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। उसने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे वायरल करने की धमकी देकर जबरन संबंध बनाता रहा। वर्ष 2012 में आरोपी ने इस वीडियो को नेट पर डालने की धमकी देकर ज...