नोएडा, दिसम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में गुरुवार को महिला के 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसने का मामला शुक्रवार को तूल पकड़ गया। महिला ने अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के बयान पर विरोध जताया। महिला का कहना है कि अगर एओए ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो वह पुलिस में शिकायत करेंगी। जे वन टावर के फ्लैट नंबर-1902 में हरप्रीत अपने परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार रात को 19वीं मंजिल से नीचे जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुईं। अचानक 15 फ्लोर पर लिफ्ट बंद हो गई और दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने जद्दोजहद कर लिफ्ट का आधा दरवाजा खोला और अपने परिजनों को फोन कर इस बारे में बताया। उनका आरोप है कि परिजनों ने मेंटेनेंस प्रबंधन को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। वह खुद ही लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बाहर निकलीं। इस म...