देवरिया, अगस्त 11 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कालाबन में विवाद के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। घटना के बाद देर रात गांव में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी लिया। गौरीबाजार के कालाबन में रविवार रात दो पक्ष के युवकों के बीच लड़ाई-झगडें के दौरान कुसुम देवी (55) पत्नी ईश्वर चंद यादव की तबीयत बिगड़ गई थी। सीएचसी से रेफर होने पर परिवार के लोग महिला को मेडिकल कालेज देवरिया लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई। देर रात गांव में पहुंचे एसपी विक्रांतवीर ने मामले की जानकारी लिया। मृतका के पति ईश्वर चंद यादव के तहरीर पर पुलिस ने गांव के गिरिजेश यादव पुत्र रामवृ...