संतकबीरनगर, जून 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सुगर मिल तिराहा निवासी एक महिला ने रविवार को मोबाइल पर मैसेज भेज कर रंगदारी मांगने का आरोप एक महिला पर लगाया है। पुलिस ने उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया है। जांच में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में नाजिस फातिमा पत्नी इश्तियाक अहमद ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल नंबर 8896093684 एवं उनके पति के मोबाइल नंबर 8299535426 पर दिव्या तिवारी के द्वारा मोबाइल नंबर 8299033706 से ह्वाटसऐप मैसेज आया। जिसमें दो लाख रूपये भेजने को कहा गया। जब मेरे द्वारा इस मैसेज का कोई उत्तर नहीं दिया गया तो दोबारा ह्वाटसएप काल के माध्यम से कहा गया कि यदि तुम पैसे नहीं दोगी तो तुम्हारे पति के साथ पूरे परिवार को तबाह कर दूंगी। इतना ही नही कइ्र बार मैसेज भी आया लेकिन हम लोगों ने इसका कोई उत्तर नहीं...