देवरिया, जून 23 -- बरियारपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बच्चों के साथ बनारस रह रही एक महिला के मकान में कुछ लोगों ने जबरन ताला जड़ दिया है। उसके गांव आने पर दबंग उसे धमकी दे रहे हैं। मामले में पीड़िता द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस उसे राजस्व का मामला बताकर टाल दे रही है, ऐसे में पीड़िता ने न्याय के लिए उधर- उधर भटक रही है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के करौंदी निवासी किसमावती देवी अपने बच्चों के साथ बनारस में रह रहती हैं। उनका आरोप है कि गांव में स्थित उनके पुश्तैनी मकान पर दबंग किस्म के लोगों ने ताला जड़ दिया है। जब वह बनारस से अपने गांव आईं और मकान में अंदर जाने लगीं तो क्षेत्र के एक परिवार ने न सिर्फ गाली-गलौज किया, बल्कि खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दे डाली। वहीं महिला के सामने ही दबंग जबरन उसके घर में घुसे और उसका हैंडपंप खोलकर ...