शामली, दिसम्बर 29 -- क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद निवासी महिला हनीफा पत्नी वकील ने अपने पुत्रवधू के भाई समीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। महिला ने बताया कि चार महीने पहले उनके बेटे आशु की शादी शामली के मोहल्ला सरवर पीर निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद पुत्रवधू ने परिवार पर गंभीर आरोप लगाकर शामली महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका 25 दिसंबर को दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। हालांकि, समझौते के बाद भी पुत्रवधू का भाई समीर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...