सहारनपुर, फरवरी 22 -- देवबंद प्राईवेट बस में बैठ रोहाना स्थित मायके जा रही विवाहिता के बैग से लाखों रुपये के आभूषण और हजारों रुपये की नकदी चोरी हो गई। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई को गुहार लगाई। मोहल्ला दीवान निवासी मोहम्मद जकी की पत्नी गौसिया अंजुम शुक्रवार को तल्हेडी चुंगी स्थित प्राइवेट बस में रोहाना (मुजफ्फरनगर) जाने के लिए बैठी। पीड़िता के मुताबिक इस दौरान बस में खड़े एक व्यक्ति ने उसका बैग लेकर बस की सीट के नीचे रख दिया और खुद भी वहीं बैठ गया। जबकि वह बस में उससे अगली सीट पर बैठ गई। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वह व्यक्ति स्टेट हाईवे स्थित मंगलौर रोड पुलिस चौकी पर उतर गया। जबकि वह रोहाना में उतरी और सैदपुरा गांव में स्थित घर पहुंची तो बैग से उसे 15 तोले सोने के आभूषण और 75 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। गौसिया ने बैग ...