औरैया, नवम्बर 23 -- फफूंद, संवाददाता। फफूंद थाना क्षेत्र में ई रिक्शा पर सवार होकर अपने घर पिता के साथ दिबियापुर जा रही महिला के जेवर उसकी बैग से गायब हो गए। एक महिला अछल्दा चौराहे पर सवार हुई और थोड़ी ही दूर ख्यालीदास में उतर गई। इस पर पिता को जेवर चोरी होने की शंका हुई। पिता ने युवती को पकड़ लिया। उसके पास जेवर मिलने पर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के समाधानपुरवा गांव निवासी सुनीता देवी और उनके पिता ने शनिवार को फफूंद नगर के मोहल्ला ताहरपुर में अपने मामा सिपाही लाल की बेटी की शादी में हिस्सा लिया। शादी के बाद रविवार दोपहर लगभग एक बजे सुनीता देवी अपने पिता के साथ घर लौटने के लिए नगर के अछल्दा चौराहे से एक ई-रिक्शा टेम्पो में सवार हो गईं। ई-रिक्शा में एक युवती भी सुनीता देवी के बगल में बैठी। ख्यालीदास तिराहे के पास य...