नोएडा, अगस्त 15 -- नोएडा, संवाददाता। एक महिला द्वारा बिना आवेदन किया बैंक से 98 हजार रुपये का ऋण प्राप्त हो गया। इसके बाद साइबर अपराधी ने बैंक अधिकारी बनकर महिला से बात की। इसके बाद पीड़िता के खाते से 1.80 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर फेज-दो थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-82 स्थित केंद्रीय विहार निवासी डॉ. शालिनी मित्तल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 19 जुलाई को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। एक अगस्त को अचानक उनके बैंक खाते में 98,409 रुपये ट्रांसफर हो गए। जानकारी करने पर पता चला कि एक व्यक्तिगत ऋण की रकम खाते में आई है। यह रकम उनकी बिना जानकारी के खाते में आ गई, जबकि उन्होंने व्यक्तिगत ऋण के लिए कभी आवेदन नहीं किया था। बावजूद इसके एचडीएफसी बैंक द्वारा उनके नाम पर ऋण जारी कर दिया...