गिरडीह, सितम्बर 3 -- डुमरी, प्रतिनिधि। चोरी के आरोप में महिला की पिटाई, बाल काटने और चप्पलों की माला पहनाकर घुमाने के मामले में डुमरी पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में अन्य नामजद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस ने जिन महिला आरोपियों को जेल भेजा है उसमें भानुमति देवी और वृंदा देवी शामिल है।अन्य सात आरोपी फरार हैं। विदित हो कि थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में रविवार को घर में चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने गांव की ही एक महिला को बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की व उसका बाल काट कर चप्पलों की माला पहना कर गांव में घुमाया था। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब सोमवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई तब पुलिस हरकत में आय...