पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। महिला अस्पताल के सीएमएस से अभद्रता करने वाले विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर मेडीकल कॉलेज से संवृद्ध जिला महिला अस्पताल के कर्मचरियों के विरोध प्रदर्शन में अब जिला पुरूष चिकित्सालय के कर्मचारी भी शमिल हो गए हैं। बुधवार को महिला अस्पताल के साथ-साथ पुरुष अस्पताल के कर्मचारियों ने भी काली पट्टी बांधकर काम किया। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। 13 सितंबर को विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजेश कुमार को बुलाकर अभद्रता की थी। जिसको लेकर कर्मचारी संगठनों के अलावा चिकित्सकों में भी आक्रोश व्याप्त है। पदाधिकारियों ने ...