सीवान, मई 24 -- सिसवन। तिलौता गांव के समीप चकरी चांदपुर नहर में मिले अज्ञात महिला के शव मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने अज्ञात की विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने शव को सिसवन श्मशान घाट में दफना दिया। अज्ञात शव होने के कारण उसे पहचान के लिए 72 घंटे रखा गया, मगर महिला का शव पहचान नहीं होने के कारण 72 घंटे बाद उसके कपड़े व उसके पास से मिले सामान को सुरक्षित रखते हुए उसे दफना दिया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य बिंदुओं पर जांच करते हुए महिला का पता लगाने व अपराधों तक पहुंचाने के प्रयास में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...