धनबाद, सितम्बर 19 -- झरिया, वरीय संवाददाता। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार की रात चोरों ने डिगवाडीह न्यू कॉलोनी निवासी शबनम प्रबीन के घर का ताला तोड़कर करीब सात लाख के जेवरात की चेारी कर ली है। गृहस्वामिनी निजी कार्य से घर से बाहर गई थी। इसी बीच चोर घर के बाहर का दरवाजा का ताला तोड़कर घुस गए और अलमीरा में रखे सात लाख रुपये का जेवरात चोरी कर फरार हो गए। जिसमे सोने का चेन, झुमका, कान बाली, मांग टीका अन्य जेवरात है। जब वह लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर में समान बिखरा था। शबनम ने रोते हुए बताया कि पाई पाई इकट्ठा कर बहू बेटे के लिए गहने बनाई थी। जीवन भर की कमाई चेार ले गए है। घटना के बाद पीड़िता ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है। पुलिस छानबीन कर रही है। वही घटना से लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है...