रुद्रपुर, जुलाई 5 -- रुद्रपुर। मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक महिला के पैर में बने करीब दो किलो के ट्यूमर की सर्जरी की गई। 67 वर्षीय महिला के पैर में ट्यूमर होने से चलना-फिरना तक बंद हो गया था। शनिवार को मेडिकल कॉलेज में उनके पैर के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। पंडित रामसुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व वरिष्ठ सर्जन डॉ. केदार सिंह शाही ने बताया कि दिनेशपुर निवासी 67 वर्षीय काली देवी के पैर में मैलिगनेंट मेलानोमा नामक कैंसर का दो किलो का ट्यूमर हो गया था। ट्यूमर महिला के पैर की अंगुली से जांघ तक पहुंच गया था। इस कारण वह चल-फिर भी नहीं पा रही थी। महिला एक सप्ताह पहले अस्पताल में आई। उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। शनिवार को इंगवायनल ब्लाक डायसेक्सन नामक जटिल ऑपरेशन से महिला के पैर के ट्यूमर निकाला गया है। ऑपरेशन में एनेस्थ...