गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में मंगलवार को 42 साल की महिला के पेट से ऑपरेशन कर साढ़े सात किलो की गांठ निकाली गई। महिला 16 साल से पेट बढ़ने और दर्द की समस्या से जूझ रही थी। अस्पताल के सर्जन डॉ. मिलिंद गौतम और उनकी टीम ने ऑपरेशन को सफलता से अंजाम दिया। पटेल नगर निवासी 42 वर्षीय ममता पिछले 16 साल से पेट में लगातार बढ़ रही गांठ और दर्द से परेशान थीं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह लंबे समय से ऑपरेशन नहीं करा पा रही थीं। पिछले कुछ महीनों में दर्द बढ़ने और पेट का आकार असामान्य रूप से बढ़ जाने पर परिजन उन्हें एमएमजी अस्पताल लेकर पहुंचे। ममता के भाई अमरजीत ने बताया है कि सर्जन डॉ मिलिंद गौतम ने जांच में पाया कि ममता की बच्चेदानी में एक विशाल फाइब्रॉइड (गांठ) विकसित हो गई है। मंगलवार को डॉ मिलिंद गौतम, एनेस्थेटिस्ट डॉ. ...