मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- कस्बे में एक महिला अपनी पोटली में सांप लेकर घूम रही थी। वह शिव भक्त कांवड़ियों को सांप के दर्शन करा कर 10-20 रुपए मांग लेती थी, जिस पर कांवड़िये नाराज हो गए । बाद में महिला को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उधर पुलिस ने भी सांप को सुरक्षित स्थान पर छुड़वाकर महिला को छोड़ दिया। महिला ने बताया कि वह भीख मांग कर अपना लालन पोषण करती है, इसीलिए वह सांप के शिवभक्त कांवड़ियों को दर्शन करा कर भीख के रूप में कुछ पैसे मांग लेती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...