मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अघोरिया बाजार में रामदयालुनगर की महिला के पर्स से 35 हजार रुपये उड़ाने का शक लोकल अपराधियों पर है। पुलिस की जांच के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखे हैं। उसके आधार पर दोनों की पहचान जा रही है। हालांकि, तीन दिन बाद भी पुलिस की हाथ खाली है। थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...