मेरठ, दिसम्बर 7 -- सिपाही के उत्पीड़न से परेशान महिला द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने के मामले में महिला के पति ने तहरीर दी है। गंगानगर ऑ पॉकेट निवासी पूनम प्रावइेट यूनिवर्सिटी के पास चाय का ठेला लगाती है। उसके पास गंगानगर निवासी रेखा नाम की महिला भी खाने का ठेला लगाती है। दोनों के बीच हुए विवाद में रेखा ने पूनम के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। बीते शुक्रवार को पूनम ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया। महिला ने बताया कि पुलिसकर्मी उसका ठेला हटवाने की धमकी दे रहे थी। शनिवार को मेडिकल से महिला को छुट्टी मिल गई। महिला के पति ने गंगानगर थाने पर तहरीर दी। उसने पुलिसकर्मी पर घर आकर ठेला हटाने की धमकी देने का आरोप लगाया। वहीं, इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि म...